पेट्रोल टंकी का ढक्कन किधर है, कार में बैठे बैठे किस तरह पता करें
पेट्रोल टंकी का ढक्कन किस तरफ है यह हम सब जानते हैं अपनी कार में . लेकिन कभी-कभी कार चलाते या फिर किसी दोस्त की गाडी ड्राइव करते या किराए की ही कार चलाते नौबत आ जाए या नई कार को इठलाते हुए ले जा रहे हों. पेट्रोल पंप पर कभी ना कभी ऐसा मौक़ा आ सकता है जब भूल जाएँ कि आखिर पेट्रोल टंकी का ढक्कन है किधर?
पेट्रोल टंकी हम आम भाषा में कहते हैं, भले ही डीजल डलवाते हों!
इस मामूली सी बात के लिए या तो कार का दरवाजा खोलकर देखना पड़ता है या पेट्रोल पंप वाले बंदे को ही इस काम के लिए कहा जाता है कि किस तरफ गाडी लगाएं पेट्रोल पंप पर! फिर कहीं जाकर अपनी कार को सही दिशा में पेट्रोल डलवाने के लिए लगाते हैं.
यह कहा तो नहीं जा सकता है आप में से किसी को पता नहीं होगा लेकिन यह एक तकनीकी बात है कि हम कार में बैठे बैठे इस बात का पता लगा सकते हैं कि पेट्रोल टंकी का ढक्कन किधर है!
आईये देखें कि कार में बैठे बैठे पेट्रोल टंकी के ढक्कन की दिशा किस तरह जानी जाए
आपको जरूरत होगी
- एक कार की, जिसे चाबी लगा इग्नीशन ऑन कर सकें
कार का इग्नीशन ऑन करें
- इंस्ट्रूमेंट पैनल पर निगाह डालें. पेट्रोल पंप का एक चिन्ह दिखेगा
- उसे गौर से देखिए. उसके दायें या बाएं या ऊपर एक तीर का निशान बना होता है.
- वही तीर का निशान बताता है कि आपकी गाड़ी में पेट्रोल का ढक्कन किस तरफ है!
- नीचे दिए गए चित्रों से इसे समझा जा सकता है.
है ना मामूली सी बात?
वैसे तो यह आजकल की गाड़ियों के डिजिटल पैनल में रहता ही है लेकिन फिर भी पुराने मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट पैनल में भी यह चिन्ह अक्सर देखा गया है.
फिर भी यह तीर का निशाँ ना दिखे तो समझिये कि वह गाडी बहुऊऊऊऊऊत पुरानी हो चुकी