व्हाट्सएप्प से अपनी लोकेशन किस तरह भेजें
इस डिजिटल युग में घर, ऑफिस या किसी भी जगह का एड्रेस कोई मायने नहीं रखता. डाक पता अब धीरे धीरे विलुप्त होते चले जाएगा.
अब तो बस जीपीएस लोकेशन के सहारे अक्षांश देशांश (Longitude Latitude) मिल जाए फिर तो वहां पहुँचाने के लिए मोबाइल पर मैप्स एप्प या कार में लगा जीपीएस नेवीगेटर अपनी पूरी कोशिश करेंगे.
आईए देखा जाए कि मोबाइल पर व्हाट्सएप्प के सहारे अपनी लोकेशन किस तरह भेजी जाए.
आपको ज़रूरत होगी
- वह व्हाट्सएप्प खाता जिसमें आप लॉग इन कर सकें
- इंटरनेट से जुड़ा जीपीएस सुविधा वाला स्मार्टफोन
- मोबाइल पर व्हाट्सएप्प वर्शन
मोबाइल पर जिस व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेजनी है उसके लिए मैसेज बॉक्स खोल लें
- मैसेज बॉक्स के ऊपरी हिस्से में एक पेपर क्लिप का चिन्ह दिखेगा, उसे छू लें.
- जो स्क्रीन दिखे उसमें लोकेशन को चुन लीजिये.
- जो स्क्रीन आयेगी, वह आपके संबंधित जगह को दर्शा रही होगी. नहीं तो अपनी दाहिनी ओर ऊपर दिए क्रॉसहेयर चिन्ह को छू लें. आप जहाँ होंगे वहां की लोकेशन आ जायेगी
- Send your current location को छूते ही आपकी लोकेशन संबंधित व्यक्ति को नक़्शे पर दिखाई देती पहुँच जायेगी
- यदि आप अपनी लोकेशन की बजाए आसपास दिख रही जगहों को बताना चाह रहे तो वहां नीचे दिख रही जगहों को चुन लें.
- यदि आपकी चाही जगह नहीं दिख रही तो ऊपर दिख रहे स्थान पर संबंधित जगह को लिख कर सर्च कर लें.
अब आपके द्वारा भेजी गई जगह का जो मानचित्र व्यक्ति के पास पहुंचेगा. उसे छू वह जगह गूगल मैप पर देखी जा सकती है और दी गई लोकेशन पर पहुँचने के लिए नेवीगेशन का प्रयोग किया जा सकता है.
संबंधित व्यक्ति के मोबाइल की सेटिंग्स अनुसार गूगल मैप की बजाए किसी ब्राउज़र में वह मानचित्र खुल सकता है